इस्लामऑनवेब का हिन्दी संस्करण लॉन्च
किशनगंज, बिहार, 5 सितम्बर 2025 — भारत की क्षेत्रीय भाषाओं में इस्लामी ज्ञान को फैलाने की दिशा में एक ऐतिहासिक क़दम उठाते हुए, देश के सबसे बड़े इस्लामी वेब पोर्टल इस्लामऑनवेब का हिन्दी संस्करण किशनगंज के क़ुर्तुबा इंस्टीट्यूट में आयोजित भव्य मिलाद कॉन्फ़्रेंस में आधिकारिक रूप से लॉन्च किया गया। यह पोर्टल मिशन सॉफ़्ट फ़ाउंडेशन और क़ुर्तुबा वेलफ़ेयर फ़ाउंडेशन के सहयोग से विकसित और संचालित है।
लॉन्चिंग कार्यक्रम क़ुर्तुबा इंस्टीट्यूट के कैंपस में हुआ, जहाँ सरवर आलम, किशनगंज के पूर्व चेयरमैन और समाज व शिक्षा के लिए समर्पित सम्मानित नेता ने इसका उद्घाटन किया। इस अवसर पर डॉ. जुबै़र हुदवी, डायरेक्टर – क़ुर्तुबा फ़ाउंडेशन भी मौजूद रहे। उन्होंने इस पहल की सराहना की और इसे भारत के हिन्दी भाषी समुदायों के लिए बहुत महत्वपूर्ण बताया।
इस्लामऑनवेब, जो पहले से अंग्रेज़ी, मलयालम, उर्दू, बांग्ला, असमिया, तेलुगु और कन्नड़ भाषाओं में उपलब्ध है, अब हिन्दी को अपना आठवाँ संस्करण बना चुका है। इस तरह यह पोर्टल भाषायी फ़ासले कम करने और असली इस्लामी इल्म को अलग-अलग भाषाओं में लोगों तक पहुँचाने के अपने मक़सद को और आगे बढ़ा रहा है।
यह पोर्टल कुरआन पर चिंतन, हदीस अध्ययन, विद्वानों के लेख और मौजूदा दौर की इस्लामी चर्चाएँ उपलब्ध कराता है। हिन्दी संस्करण के साथ इस्लामऑनवेब का मक़सद लाखों हिन्दी भाषी मुसलमानों के लिए बौद्धिक और रूहानी बहस-मुबाहिसे को समृद्ध करना और उन्हें एक भरोसेमंद, असलियत व अकादमिक दर्जे पर आधारित मंच उपलब्ध कराना है।
कार्यक्रम में खिताब करते हुए मेहमानों ने कहा कि आज के दौर में डिजिटल इस्लामी प्लेटफ़ॉर्म्स की अहमियत बढ़ गई है और ज़रूरी है कि असली जानकारी क्षेत्रीय भाषाओं में भी आसानी से पहुँचे। उन्होंने इस्लामऑनवेब की टीम को जागरूकता फैलाने और समझ-बूझ भरी बातचीत को बढ़ावा देने की कोशिशों के लिए ख़ूब सराहा।
सम्मेलन का समापन सभी सहयोगियों और प्रतिभागियों का शुक्रिया अदा करने के साथ हुआ। इस मौक़े पर इस्लामऑनवेब और क़ुर्तुबा फ़ाउंडेशन के “इल्म, जागरूकता और उत्कृष्टता” के मिशन को एक बार फिर मज़बूती से दोहराया गया।
ज़्यादा जानकारी के लिए देखें: www.islamonweb.net
Disclaimer
The views expressed in this article are the author’s own and do not necessarily mirror Islamonweb’s editorial stance.
Leave A Comment