गुलाम मोहम्मद
-
बिहार की राजनीति को अगर कोई दूर से भी देख ले तो उसे तुरंत समझ आ जाएगा कि 2025 का चुनाव सिर्फ़ सत्ता बदलने या चेहरे बदलने का मामला नहीं था ये पूरा का पूरा दौर एक ऐसे इलाक़े की जागृति की तरह था जो बरसों से अपने हक़ की आवाज़ धीमी-सी, हल्की-सी, किनारों में दबाकर रखा करता था।
-
ग़ज़ा — अब ये सिर्फ़ नक़्शे का एक टुकड़ा नहीं रहा, बल्कि दर्द, आंसुओं और इंसानियत की सबसे बड़ी कसौटी बन गया है। ग़ज़ा की धूप अब सिर्फ़ गर्मी नहीं देती, बल्कि इसमें मासूमों की चीख़ें और बड़ों की कराहें घुल चुकी हैं। हवा तक में मौत और डर का साया महसूस होता है।
-
भारत दुनिया का सबसे बड़ा लोकतांत्रिक देश है, जहाँ करोड़ों लोग अलग-अलग धर्मों, भाषाओं और संस्कृतियों के साथ मिलकर रहते हैं। यह विविधता ही भारत की सबसे बड़ी ताकत और खूबसूरती है। हिंदू, मुस्लिम, सिख, ईसाई, बौद्ध और अन्य समुदायों के लोग सदियों से एक-दूसरे के साथ भाईचारे में जीते आए हैं।
अपने सवाल और फ़तवे पूछें।
सवाल को जितना हो सके साफ़-साफ़ लिखें और हिंदी में टाइप करें। टाइप करते समय ग़लतियों से बचें। एक साथ कई सवाल न पूछें।
Popular Posts
Recommended Posts
Voting Poll
Get Newsletter
Subscribe to our newsletter to get latest news, popular news and exclusive updates.