जुए(Gambling) की राइज सूरतों की तबाह कारियां और उनके अहकामात
जदीद टेक्नोलॉजी और नये नये ईजादात(आविष्कारों) ने इंसानी जिंदगी को अनगिनत सुहूलतें फराहम की हैं। हाँ! उन सुहूलतों से लाभ उठाना और नुक़सान उठाना इस बात पर निर्भर करता है कि इन्सान उनका इस्तेमाल किस तरह करता है, क्योंकि ऐसी बेशुमार चीज़ो का ईजाद हो चुका है जिनके द्वारा दावत व तब्लीग़, और नेकी का काम अच्छी तरह से किया जा सकता है। दूसरी तरफ ऐसे डिजिटल वसाइल(resources) भी हैं जिनके जरिए से आज का नौजवान आसानी से गुनाहों और बुरे कामों का शिकार हो सकता है। जदीद टेक्नोलॉजी के इस दौर में जुआ भी नये-नये रूपों में नई पीढ़ी को अपने खतरनाक चंगुल में जकड़ रहा है।
शुरुआ़त में कुछ सट्टेबाज़ और जुआरी मनोरंजन के लिए जुए के खतरनाक दलदल में अपना हाथ डाल देते हैं, फिर धीरे-धीरे, जुआरी अपने ही हाथों से खोदी हुई दलदल में धंसता चला जाता है, यहां तक कि विनाश और बर्बादी उसका मुक़द्दर बन जाती है। अगर जुआरी के हाथ कुछ धन-संपत्ति, रुपया-पैसा लग भी जाए तो वह बिल्कुल हराम का होगा और अगर वह हार जाए तो गुनाह के साथ माली नुक़सान भी होता है, ज़िल्लत व रुसवाई अलग से, कोई भी सूरत हो जुआ एक नुक़सान और खसारे का सोदा है।
जुआ की तारीफ
जुआ एक ऐसा अक़्द है जिसमें दोतरफा शर्त हो और हारने की सूरत में अपना माल डूबने का खतरा हो और जीतने की सूरत में दूसरे का माल मिलने की उम्मीद रहती हो।
در مختار اور رد المحتار میں ہے: (حل الجعل إن شرط المال) في المسابقة (من جانب واحد وحرم لو شرط) فيها (من الجانبين)؛ لأنه يصير قمارًا (إلا إذا أدخلا ثالثًا) محللاً (بينهما). ملخصاً
यानी इनाम ह़लाल है, अगर शर्त एक तरफ से हो, और अगर दोनों तरफ से शर्त हो तो ह़राम है, क्योंकि तब यह जुआ हो जाएगा, हां, जब वह अपने दरमियान किसी ह़लाल करने वाले को दाखिल करले तो जाइज़ होगा ।
हज़रत मीर सय्यिद शरीफ जुरजानी رحمہ اللہ जुए की तारीफ में लिखते हैं:
كل لعب يشترط فيه غالبًا من المتغالبين شيء من المغلوب (معجم التعريفات، ص ١٥٠)
यानी हर वह खेल जिसमें यह शर्त लगी हो कि मग़लूब (हारने वाले) की कोई चीज़ गा़लिब (जीतने वाले) को दी जाएगी ।
क़ुरान और ह़दीस में जुए की मज़म्मत
अल्लाह पाक का फरमान है:
یَسۡئَلُوۡنَکَ عَنِ الۡخَمۡرِ وَ الۡمَیۡسِرِؕ قُلۡ فِیۡهِمَاۤ اِثۡمٌ کَبِیۡرٌ وَّمَنَافِعُ لِلنَّاسِ ۫ وَ اِثۡمُهُمَاۤ اَکۡبَرُ مِنۡ نَّفۡعِهِمَا. (پ2، سورہ بقرہ، آیت219)
तर्जमा: तुम से शराब और जुए का ह़ुक्म पूछते हैं, तुम फरमा दो कि इन दोनों में बड़ा गुनाह है और लोगों के कुछ दुनियावी लाभ भी हैं और उनका गुनाह उनके लाभ से बड़ा है ।
शराब और जुआ के कुछ दुनियावी लाभ हैं: शराब पीने से कुछ समय के लिए आनंद मिलता है और जुआ खेलने से कभी-कभी मुफ्त पैसा मिलता है, लेकिन नुक़सानात और गुनाहों का कोई शुमार नही है: अक़्ल व शुऊर का पतन होता है, शर्म व ह़या और सम्मान में कमी होती है, नफरत और दुश्मनी में ज़्यादती होती है, इबादत व रियाजत में सुस्ती पैदा होती है, इसके साथ समय और माल की बर्बादी भी होती है।
एक दूसरी जगह पर अल्लाह पाक इरशाद फ़रमाता है:
یٰۤاَیُّهَا الَّذِیۡنَ اٰمَنُوۡۤا اِنَّمَا الۡخَمۡرُ وَ الۡمَیۡسِرُ وَ الۡاَنۡصَابُ وَ الۡاَزۡلَامُ رِجۡسٌ مِّنۡ عَمَلِ الشَّیۡطٰنِ فَاجۡتَنِبُوۡہُ لَعَلَّکُمۡ تُفۡلِحُوۡنَ ﴿پ7، سورہ مائدہ، آیت90﴾
तर्जमा: ए ईमान वालो ! शराब, जुआ, बुत और पांसे नापाक ही हैं शैता़नी काम, तो इनसे बचते रहना ताकि तुम्हें कामयाबी मिले।
ह़दीसे पाक में कई जगहों पर जुए की सख्त मज़म्मत की गई है, जुए के एक खेल के बारे में अल्लाह के रसूल ﷺ ने फ़रमाया: "जिसने नर्दशीर(जुए का एक खेल) खेला तो वह ऐसा है जैसे उसने सूअरों के गोश्त और खून में अपना हाथ डुबो दिया हो। (मुस्लिम शरीफ)
एक दूसरी हदीस में है कि जिसने अपने साथी से कहा कि आओ जुआ खेलें तो उसे स़द्क़ा देना चाहिए (कफ्फारा के तौर पर)। (बुखा़री श़रीफ)
यानी जुआ खेलना तो दूर की बात है, जुआ खेलने की दावत देने वाला स़द्का़ दे ताकि उसके इस बुरे इरादे का कफ़्फा़रा हो जाए।
जुए के कुछ राइज तरीके
जुए के कुछ तरीके बिल्कुल जाहिर हैं, जिनके ह़राम होने को सभी लोग जानते हैं, और जिन्हें अल्लाह की तौफी़क़ हासिल हो वे इनसे बचते भी हैं। इसके अलावा मौजूदा ज़माने में जबकि सट्टाबाजी़, शर्तबाजी़ और जुआ बाजी़ का रिवाज बढ़ रहा है और इन्हें करने के लिए नए-नए तरीकों का आविष्कार किया जा चुका है, तो एक साधारण इन्सान जुए के दिलचस्प और दिल फरेब तरीकों से धोखा खा जाता है, और अपनी लाइल्मी और जहालत की वजह से वह जुए जैसा बड़ा गुनाह कर बैठता है। इसलिए जुए के जदीद तरीकों की वजाहत करना ज़रूरी है।
इसके अलावा जुए के कुछ तरीको का चलन काफी आम है, जिन्हें इन्सान चलते-फिरते या बातों बातों में अंजाम देता रहता है। जैसे दौड़ भाग या खाने-पीने की चीजो़ं में, मिसाल के तोर पर: अगर कोई दावा करे कि मैं एक बार में एक किलो लड्डू खा जाऊंगा, या एक कप गर्म चाय, या कोल्ड ड्रिंक की एक बोतल एक सांस में पी लुंगा, अगर नही पी सका तो मैं तुम्हें एक हजार दुंगा और अगर पी ले गया तो आप मुझे एक हजार दोगे।
इसी तरह, क्रिकेट, फुटबॉल और वॉलीबॉल और अन्य खेलों में, यह शर्त लगाई जाती कि अगर फुलां टीम जीतती है तो आप मुझे पैसे दोगे और अगर वह हार जाती है तो मैं आपको पैसा दूंगा। यह सब जुआ में शामिल है क्योंकि शर्त जीतने की सूरत में दूसरे का माल मिलने और हारने की सूरत में अपना पैसा खोने का जोख़िम होता है।
कभी-कभी जानवरों का मुका़बला कराया जाता है, इस शर्त के साथ कि अगर मेरा जानवर जीतता है तो आप मुझे पैसे या सामान दोगे, और अगर आपका जानवर जीतता है और मेरा हारता है, तो मैं तुम्हें दूंगा। यह भी जुए का ही एक रूप है. और जानवरों को आपस में लड़ाना यह एक अलग जुर्म और गुनाह है।
लॉटरी (Lottery)
कुछ दुकानों पर एक विशेष प्रकार की लॉटरी बेची जाती है, यह टिकट के रूप में होती है, इसे ऑनलाइन भी बेचा या खरीदा जाता है, इस सूरत में लाटरी खरीदने वाले का कभी-कभी अपना सारा पैसा डूब जाता है, कभी-कभी थोड़ा या ज़्यादा मिल भी जाता है। यह भी जुए की एक शक्ल है ।
ड्रीम11 (Dream11)
इसमें फीस लगाकर एक टीम बनाई जाती है, फिर अगर आपकी बनाई हुई टीम अच्छा खेलती है तो टीम के प्रदर्शन के अनुसार आपको पैसे मिलते हैं, और अगर आप की टीम खराब खेलती है तो आपका पैसा डूब जाता है। यह सूरत भी जुआ की है ।
My11 सर्कल (My11 Circle)
इस में भी ड्रीम11 की तरह आपको टीम बनाने के लिए पहले पैसा अदा करना होगा। अगर आपकी टीम अच्छा खेलती है तो फायदा होगा, वरना नुकसान होगा, इसलिए इसका भी हु़क्म ड्रीम11 की तरह होगा ।
ऑनलाइन लूडो गेम (Online Ludo Game)
प्ले स्टोर पर अलग-अलग नामों से कई लूडो गेम मौजूद हैं जिनमें आप पैसा लगा कर भी खेल सकते हैं, अगर आप जीतते हैं तो आपको दूसरों के पैसे मिलते हैं और अगर आप हारते हैं तो अपने पैसे खो देते हैं। इसलिए यह भी जुआ में शामिल होगा ।
A23 Rummy, Rummy Circle, Junglee Rummy etc.
इन सभी में ताश के पत्तों का एक गेम होता है जिसे ऑनलाइन खेला जाता है। इसमें भी पैसा लगाकर खेला जाता है. हारने की सूरत में अपना पैसा डूब जाता है और जीतने पर हारेने वाले का पैसा मिलता है। इसलिए यह भी जुआ के हुक्म से खाली न होगा ।
कलर ट्रेडिंग गेम (Colour Trading Game)
कलर ट्रेडिंग गेम या कलर प्रेडिक्शन गेम (Colour Prediction Game) के तहत कई प्लेटफॉर्म हैं जिनमें आपको पैसे लगाकर रंगों की पेशन गोई(भविष्यवाणी) करनी होती है, अगर आपकी पेशन गोई सही साबित हुई तो आपको लगभग दोगुना मिलता है। और अगर आपकी पेशन गोई गलत साबित हुई तो पूरा पैसा डूब जाता है। इसलिए यह भी जुए की सूरत में दाखिल होगा ।
यहां हमने नौजवानों के बीच मशहूर व मारूफ जुए के कुछ तरीकों की वजाहत की है । इसके अलावा जो भी तरीके़ पाए जाते हैं या भविष्य में पाएं जाएंगे तो अगर ऊपर बताए गए तरीके पर होगा तो वह भी जुआ के हुक्म में शामिल होगा।
जुआ की कमाई का हुक्म
इमाम अहमद रज़ा खान علیہ الرحمہ फ़रमाते हैं: "सूद, चोरी, और ग़सब और जुए का रुपया क़तई ह़राम हैं।" (फतावा रिज़विय्या जिल्द19)
इसलिए जुआ खेलने वालों से गुज़ारिश है कि अगर आपने जुआ जैसा बड़ा गुनाह कर लिया है तो अल्लाह तआ़ला के सामने सच्चे दिल से तौबा करें और हमेशा इससे दूर रहने का पक्का इरादा करें। जुए से इकट्ठा किया हुआ धन और माल उसके मालिक को सौंप दें, अगर वह न मिले तो उसके वारिसों(Heirs) को सौंप दें, अगर वह भी न मिलें तो जुए से मिला हुआ सारा रूपया-पैसा ग़रीबों और फकीरों में बांट दें।
अल्लाह पाक हम सभी को हराम माल से बचने और ह़लाल माल कमाने की तौफीक़ अता फरमाए। आमीन।
संदर्भ
सही बुखारी
मुजमूल तारीफ़ात
फतावा रिज़विय्या
मुस्लिम शरीफ
Disclaimer
The views expressed in this article are the author’s own and do not necessarily mirror Islamonweb’s editorial stance.
Leave A Comment